नशेड़ी मधुमक्खी को क्यों मार देते हैं उसके साथी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

मधुमक्खियां हमारे नेचर की सबसे जरूरी और फायदेमंद कीटों में से एक हैं

Image Source: PEXELS

मधुमक्खी से मिलने वाला शहद कई तरह के एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है

Image Source: PEXELS

अक्सर आपने मधुमक्खियों के बारे में काफी चीजें भी सुनी होंगी, जैसे कि मधुमक्खियां भी नशे में हो सकती हैं

Image Source: PEXELS

कहा जाता है कि मधुमक्खी खमीर लगे फलों को खाकर नशे में आ जाती हैं और ऐसी नशेड़ी मधुमक्खी को उसके साथी मार देते हैं

Image Source: PEXELS

गर्मी या नमी के कारण फलों के अंदर की शक्कर खमीर होकर शराब जैसा इथेनॉल बनने लगती है, तो मधुमक्खियां उस रस को पी लेती हैं और नशे में आ जाती है

Image Source: PEXELS

ऐसे में आइए जानते हैं कि नशेड़ी मधुमक्खी को उसके साथी क्यों मार देते हैं

Image Source: PEXELS

नशेड़ी मधुमक्खी को उसके साथी इसलिए मार देते हैं क्योंकि नशेड़ी मधुमक्खी अपने छत्ते के लिए खतरा होती हैं

Image Source: PEXELS

नशेड़ी मधुमक्खी के कारण खमीर वाला रस अगर छत्ते में मिल गया, तो सारा शहद खराब हो सकता है

Image Source: PEXELS

यह मधुमक्खियां अपने सामान्य व्यवहार को नहीं समझ पाती हैं और झुंड से दूर हो सकती हैं या दूसरों को नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए भी दूसरी मधुमक्खियां इन्हें मार देती हैं

Image Source: PEXELS