किस वजह से डिप्रेशन में आ जाते हैं गधे?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

आपने अक्सर सुना होगा कि इंसान किसी कारण से डिप्रेशन का शिकार हो गया

Image Source: PEXELS

लेकिन क्या आपको पता है कि इंसान की तरह गधे भी डिप्रेशन का शिकार होते हैं

Image Source: PEXELS

चलिए, आपको बताते हैं कि किस वजह से डिप्रेशन में आ जाते हैं गधे

Image Source: PEXELS

गधों में डिप्रेशन के कई कारण होते हैं जैसे कि तनाव, अकेलेपन या किसी प्रियजन की मृत्यु

Image Source: PEXELS

गधे बेहद सामाजिक होते हैं उन्हें साथी की जरूरत होती है

Image Source: PEXELS

अगर उनका साथी मर जाए या उन्हें अलग कर दिया जाए तो वे शोक और अकेलेपन में डूब सकते हैं

Image Source: PEXELS

आप देखेंगे कि अकेले रहने वाले गधे अक्सर सुस्त, चुप और उदास दिखते हैं और डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं

Image Source: PEXELS

अगर उनसे जरूरत से ज्यादा काम कराया जाए, मार-पीट की जाए तो भी गधे डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं

Image Source: PEXELS

इसके अलावा अचानक स्थान परिवर्तन या नए जानवरों के साथ डालना उन्हें तनाव और चिंता में डाल सकता है

Image Source: PEXELS