क्रिकेट अंपायर अपने साथ कैंची क्यों रखते हैं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pti

क्रिकेट मैच में आपने अंपायर को कभी ना कभी कैंची पकड़े देखा होगा

Image Source: pti

कई लोगों को ये देखकर हैरानी होती है कि अंपायर कैंची भी रखते हैं

Image Source: pti

दरअसल अंपायर का कैंची रखने को लेकर एक बहुत ही जरूरी कारण होता है

Image Source: pti

चलिए जानते हैं कि आखिर क्रिकेट अंपायर अपने साथ कैंची क्यों रखते हैं

Image Source: pti

जब गेंदबाज गेंद फेंकते हैं, तो गेंद की सिलाई कभी-कभी ढीली हो जाती है और उससे धागा बाहर आ सकता है

Image Source: pti

अगर वो धागा ऐसे ही छोड़ दिया जाए, तो गेंदबाज को फायदा हो सकता है, जैसे कि गेंद ज्यादा स्विंग या मूव करने लगेगी

Image Source: pti

इससे खेल में गड़बड़ी हो सकती है, जो नियमों के खिलाफ है

Image Source: pti

ऐसे में इसलिए अंपायर अपने साथ कैंची रखते हैं ताकि उस निकले हुए धागे को काट दें

Image Source: pti

इससे खेल निष्पक्ष और सही तरीके से चलता रहता है और इस वजह से हर अंपायर के पास कैंची रहना जरूरी होता है

Image Source: pti