पैरों के बल ही क्यों गिरती हैं बिल्लियां?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

बिल्लियों को आपने पेड़, बालकनी और दीवारों से कूदते तो देखा ही होगा

Image Source: pexels

अक्सर बिल्लियां अपने पैरों के बल ही गिरती हैं, ऐसे में चलिए जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है

Image Source: pexels

बिल्लियों में कैट राइटिंग रिफ्लेक्स नामक क्षमता होती है

Image Source: pexels

जो बिल्लियों को सही दिशा में पैरों को रखने और उतरने में मदद करती है

Image Source: pexels

इनकी हड्डियां बहुत ही लचीली होती हैं, जिसके कारण वह हर जगह गिरते समय बैलेंस बना लेती हैं

Image Source: pexels

बिल्लियों के अंदरूनी कान उन्हें हवा में शरीर की दिशा का पता लगाने में मदद करते हैं

Image Source: pexels

उनकी पूंछ संतुलन बनाने और शरीर को घुमाने में मदद करती है

Image Source: pexels

जब बिल्ली एक जगह से दूसरी जगह कूदती है तो वह अपने पैरों को सिकोड़ लेती है

Image Source: pexels

ऐसा वह इसलिए करती है ताकि शरीर का बैलेंस बना रहे

Image Source: pexels