काले कपड़े धोने पर क्यों आ जाते हैं सफेद रोएं

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

काले कपड़े हर किसी की अलमारी में खास जगह रखते हैं

Image Source: pexels

लेकिन जितना यह रंग खूबसूरत दिखता है, उतनी ही जल्दी इस पर रोएं दिखाई देने लगते हैं

Image Source: pexels

यह समस्या खासकर तब और बढ़ जाती है जब कपड़े मशीन में धोए जाते हैं

Image Source: pexels

सबसे आम कारण है कि हम काले कपड़ों को हल्के या फुलदार कपड़ों के साथ धो देते हैं

Image Source: pexels

तौलिए, स्वेटर, ऊनी कंबल या कॉटन कपड़े अपने रेशे छोड़ते रहते हैं

Image Source: pexels

जब ये रेशे वॉशिंग मशीन में घूमते हैं तो वे काले कपड़ों पर आसानी से चिपक जाते हैं

Image Source: pexels

कभी-कभी समस्या कपड़ों या मशीन की नहीं, बल्कि वॉशिंग मोड की होती है

Image Source: pexels

तेज स्पिन से कपड़े रगड़कर रेशे छोड़ देते हैं

Image Source: pexels

हर वॉशिंग मशीन में एक लिंट फिल्टर होता है जो धुलते समय निकलने वाले छोटे रेशों और धूल को पकड़ता है

Image Source: pexels