अक्सर देखा जाता है कि लैंडिंग के वक्त प्लेन के पहियों से धुआं निकलता है

आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि आखिर पहियों से धुआं क्यो निकलता है

प्लेन लैंडिंग के समय विमान और जमीन के बीच का संपर्क बहुत तेजी से होता है

जमीन में तेजी से घिसने के कारण पहियों से धुआं निकलता है

क्योंकि जब प्लेन पहिये के लुढ़कने के बजाय फिसलते हैं

ये तब तक फिसलते हैं जब तक कि प्लेन के स्पीड के बराबर नहीं हो जाता है

इसी कारण प्लेन के पहियों से धुआं निकलता है

जब प्लेन के स्पीड से पहिया घूमने लगता है तो धुआं आना बंद हो जाता है

प्लेन का एक टायर 38 टन तक के वजन को झेल सकता है

यही कारण है कि कमर्शियल विमाओं में 20 पहिए लगाए जाते हैं