एलन मस्क का बेटा क्यों बन गया लड़की?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @elon_musk_58953

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जो अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में भी बने रहते हैं

Image Source: @elon_musk_58953

टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क दुनियाभर में अपनी टेक्नोलॉजी के लिए भी बहुत मशहूर हैं

Image Source: PTI

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एलन मस्क की तीन पत्नियां और 12 बच्चे हैं

Image Source: @elon_musk_58953

ऐसे में आइए जानते हैं कि एलन मस्क का बेटा लड़की क्यों बन गया है

Image Source: PTI

एलन मस्क के बेटे जेवियर ने 18 साल की उम्र में अपना जेंडर बदल लिया था

Image Source: PTI

जिसके बाद एलन मस्क के बेटे जेवियर ने अपना नाम बदलकर विवियन जेना विल्सन रख लिया था

Image Source: PTI

विवियन एलन मस्क की पहली पत्नी जस्टिन मस्क से पैदा हुए पांच बच्चों में से एक हैं

Image Source: PTI

एलन मस्क के बेटे जेवियर की लड़की बनने की वजह यह थी कि वे अपने पिता से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती हैं

Image Source: @elon_musk_58953

जिसके बाद एलन मस्क के बेटे जेवियर ने जेंडर बदलाव के साथ अपने नाम से मस्क हटाकर मां का सरनेम रख लिया था

Image Source: PTI

हालांकि एलन मस्क ने अपने बेटे को लेकर बताया है कि कुछ दवाइयों और सर्जरी की वजह से उनका बेटा उनसे अलग हो गया

Image Source: PTI