कारों और बाइक में ट्रेन की तरह क्यों नहीं लगाते लोहे के पहिए?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

आपने ट्रेन, बाइक और कार के पहिये तो अक्सर देखें ही होंगे

Image Source: pexels

इन तीनों में से ट्रेन के पहिए पूरे लोहे के होते हैं तो वहीं कार और बाइक के पहिए रबर के टायर होते हैं

Image Source: pexels

ऐसे में लोग ट्रेन के पहिए और रबर के टायर को लेकर कई तरह के सवाल करते हैं

Image Source: pexels

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कारों और बाइक में ट्रेन की तरह लोहे के पहिए क्यों नहीं लगाते

Image Source: pexels

ट्रेन हमेशा एक सीधे और भारी ट्रैक पर चलती है और लोहे के पहिए भारी वजन उठाने में मदद करते हैं, इसलिए​ ये पहिए ट्रेन में सही रहते हैं

Image Source: pexels

वहीं बाइक और कारें कच्ची-पक्की और ऊंची-नीची सड़कों पर चलती हैं और रबर के टायर सड़क पर अच्छी पकड़ बनाते हैं

Image Source: pexels

अगर कार में लोहे के पहिए लगाए जाएं तो वो सड़क पर फिसलने लगेगी, इसलिए कारों और बाइक में ट्रेन की तरह लोहे के पहिए नहीं लगाते हैं

Image Source: pexels

इसके अलावा लोहे के पहिए कार या बाइक में लगे तो झटके बहुत ज्यादा लगेंगे, क्योंकि रबर के टायर ही झटकों को कम करते हैं

Image Source: pexels

वहीं बाइक और कार का इंजन भारी लोहे के पहियों को खींच नहीं पाएगा और जल्दी खराब हो जाएगा, इसलिए भी इनमें ट्रेन की तरह लोहे के पहिए नहीं लगाते हैं

Image Source: pexels