रोशनी में देख लेता है इंसान तो अंधेरे में क्यों नहीं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

चीजें तभी दिखती हैं जब उस पर पड़ने वाली लाइट पलट कर आंख तक पहुंचे

Image Source: pexels

बिना प्रकाश के देखने की प्रक्रिया संभव नहीं

Image Source: pexels

आंखों के अंदर की परत रेटिना तभी सक्रिय होती है जब उसपर प्रकाश पड़ता है

Image Source: pexels

आंखों के शंकु (Cones) उजाले में काम करती हैं

Image Source: pexels

वहीं आंखों के छड़ (Rods) हल्के अंधेरे में काम करती हैं

Image Source: pexels

जब बिल्कुल भी प्रकाश नहीं होता, तो Rod भी काम नहीं करतीं

Image Source: pexels

जब प्रकाश आंख में नहीं पहुंचता, तो रेटिना मस्तिष्क को कोई विज़ुअल सिग्नल नहीं भेज पाती है

Image Source: pexels

Cones सेल तेज प्रकाश में सक्रिय होती हैं

Image Source: pexels

साथ ही रंगों व आकारों को पहचानने में मदद करती हैं

Image Source: pexels