क्यों बांग्लादेशी जामदानी साड़ी है खास

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

भारत अपनी कई प्रकार की साड़ियों के लिए बेहद मशहूर है

Image Source: pexels

हालांकि, बांग्लादेश की जामदानी साड़ी भी काफी चर्चा में रहती है

Image Source: pexels

ऐसे में आइए जानते हैं कि क्यों बांग्लादेशी जामदानी साड़ी है खास

Image Source: pexels

जामदानी एक फारसी शब्द है, जिसका मतलब फूलदान होता है

Image Source: pexels

खूबसूरत फूलों के पैटर्न वाली इस साड़ी को पहली बार बंगाल और बांग्लादेश के ढाका में बनाया गया था

Image Source: pexels

एक-एक धागे से बने बारीक पैटर्न वाली इस साड़ी को बनाने की प्रक्रिया दुनिया की सबसे मुश्किल बुनाई तकनीक मानी जाती है

Image Source: pexels

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना भी आमतौर पर जामदानी साड़ी पहनती थीं

Image Source: pexels

आमतौर पर एक कारीगर की तकरीबन 6 महीने की गई दिन-रात मेहनत के बाद ये साड़ी बनकर तैयार होती है

Image Source: pexels

साथ ही इस साड़ी को GI टैग भी मिला है

Image Source: pexels