मुगल काल में नशा करना भी एक अलग पेशा था

जिसमें खुद मुगल शासक भी शामिल थे

जहांगीर तो सबसे अधिक नशा करने वाले शासक थे

बाबर को भी तंबाकू, शराब, अफीम का खूब शौक था

मुगल काल की नींव रखने वाले बाबर ने क्यों छोड़ दी थी शराब?

बाबरनामे में इस बात का जिक्र है कि बाबर ने भारत आने के बाद शराब छोड़ दी थी

इसके पीछे का कारण राणा सांगा के साथ युद्ध था

दरअसल, उन्हें राणा सांगा से युद्ध जीतना था

जिसके लिए उन्हें अपनी कोई पसंदीदा चीज छोड़नी थी

इस घटना के बाद ही बाबर ने शराब को हाथ भी नहीं लगाया था