कोबरा जैसे सांप का जहर काफी जहरीला माना जाता है

हालांकि, कोबरा का जहर सबसे महंगा नहीं होता है

दुनिया का सबसे महंगा जहर बिच्छू का होता है

बिच्छू के डंक में जहर पाया जाता है

इसके 1 मिलीलीटर की कीमत लगभग 8.5 लाख रुपए होती है

इस वजह से बाजार में इसकी कीमत काफी ज्यादा है

बिच्छू में भी सबसे महंगा जहर डेथस्टॉकर बिच्छू होता है

इसके एक बार में सिर्फ 2 मिलीग्राम ही जहर निकलता है

इस बिच्छू के काटने पर शरीर में असहनीय दर्द होता है

भारत के राजस्थान राज्य इस प्रजाति के बिच्छू पाए जाते हैं