चोर वो होते है जो आंखों से काजल चुरा लेते हैं

लेकिन सामने वाले को आंखों-आंख या कानों-कान खबर नहीं होती

दुनिया में ऐसे कई शातिर चोर रहे हैं जो अबतक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए

जानिए ऐसे ही सबसे स्मार्ट या कहे शातिर चोर के बारे में

ये मामला है फ्रांस का साल 2007 का मशहूर हैरी विंस्टन रॉबरी

यह एक फेमस ज्वेलरी शॉप है जहां दुनिया के बेशकिमती स्टोन मिलते हैं

6 अक्टूबर, 2007 को शॉप पर 3 महिलाएं और 1 पुरुष शॉप पर घुसते हैं

बंदुक और हैंड ग्रेनेड दिखाकर शॉप के कर्मचारियों को बंधक बनाया

इन चोरों ने लगभग 110 मिलियन डॉलर कैश और ज्वैलरी लूटी थी

आजतक इतने सालों बाद भी ये चोर किसी एजेंसी या पुलिस के हाथ नहीं लगे