ये थे भारत के सबसे गरीब प्रधानमंत्री

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABP LIVE AI

भारत में अब तक लगभग 15 प्रधानमंत्री रह चुके हैं

Image Source: x/@Soumo75200

किसी भी देश के प्रधानमंत्री की संपत्ति काफी ज्यादा होती है

Image Source: x/@_Sanatani007

ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि भारत के सबसे गरीब प्रधानमंत्री कौन थे

Image Source: x/@thehawkeyex

दरअसल भारत के सबसे गरीब प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री थे

Image Source: x/@anujdhar

ऐसा इसलिए हुआ था, क्योंकि लाल बहादुर शास्त्री ने अपने कार्यकाल में सभी सुविधाओं को त्याग दिया था

Image Source: x/@INCIndia

लाल बहादुर शास्त्री को अपनी सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे

Image Source: x/@SevadalJH

लाल बहादुर का रहन-सहन काफी साधारण था

Image Source: x/@SHIFUJIJAIHIND

प्रधानमंत्री बनने से पहले भी उनके पास कोई खास संपत्ति नहीं थी

Image Source: x/@GaganPratapMath

लाल बहादुर शास्त्री की मौत के बाद उनका बैंक बैलेंस केवल 365 रुपये था

Image Source: x/@ByRakeshSimha