दिल्ली के लाडो सराय की लाडो कौन थी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: abpliveai

लाडो सराय दिल्ली में श्री औरबिंदो मार्ग पर स्थित है

Image Source: abpliveai

लाडो सराय के पास ही आर्कियोलॉजिकल पार्क भी है

Image Source: abpliveai

पहले यह एक गांव था जो अब शहर बन चुका है

Image Source: abpliveai

चलिए आपको बताते हैं कि दिल्ली के लाडो सराय की लाडो कौन थी

Image Source: abpliveai

दिल्ली के लाडो सराय की लाडो कौन थी इसका कहीं कोई उल्लेख नहीं किया गया है

Image Source: abpliveai

हालांकि, कहीं कहीं इसका उल्लेख है कि पृथ्वीराज चौहान ने लाडो नाम की एक लड़की से वादा किया था

Image Source: abpliveai

उन्होंने कहा था कि जहां तक वो घूमेगी उसको वे सराय बना देंगे इस तरह लाडो सराय बना

Image Source: abpliveai

हालांकि इसको लेकर कई दूसरे भी पक्ष हैं जो इसके नाम के पीछे अलग बात बताते हैं

Image Source: abpliveai

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लाडो सराय का इलाका करीब 1240 बीघे में फैला हुआ है

Image Source: abpliveai