फ्लाइट में इमरजेंसी के दौरान कौन लेता है आखिरी फैसला?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABP LIVE AI

लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए फ्लाइट सबसे अच्छा ऑप्शन होता है, यह हजारों किलोमीटर की दूरी कुछ घंटों में तय कर लेती है

Image Source: Freepik

हालांकि, बीते कुछ वर्षों में प्लेन क्रैश की घटनाएं हुई हैं, जिसमें हजारों लोग मारे गए हैं

Image Source: ABP LIVE AI

पिछले साल ही प्लेन क्रैश की 8 बड़ी घटनाएं हुई थीं, जिसमें 402 लोगों की मौत हुई थी

Image Source: ABP LIVE AI

आइए जानते हैं फ्लाइट में इमरजेंसी के दौरान कौन लेता है आखिरी फैसला

Image Source: ABP LIVE AI

फ्लाइट में इमरजेंसी के दौरान आखिरी फैसला पायलट और को-पायलट लेते हैं, यह दोनों की सहमति से लिया जाता है

Image Source: ABP LIVE AI

इमरजेंसी के दौरान फ्लाइट को कहां, कैसे, किस समय लैंड कराना सही होगा, जैसै फैसले लिए जाते हैं

Image Source: ABP LIVE AI

फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग मौसम के बिगड़ने से, इंजन खराब हो जाने के कारण होती है

Image Source: ABP LIVE AI

अगर पायलट को ये अंदाजा हो जाता है कि प्लेन क्रैश होने वाला है, तो पायलट कंट्रोल रूम में Mayday का संदेश देते हैं

Image Source: ABP LIVE AI

यूएस एयरवेज की उड़ान संख्या 1549 प्लेन की लैंडिंग को दुनिया की सबसे सफल इमरजेंसी लैंडिंग माना जाता है

Image Source: ABP LIVE AI