पाकिस्तान का नामकरण किसने किया था?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है

Image Source: pexels

इसी बीच लोग सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान को लेकर कई तरह की पोस्ट कर रहे हैं

Image Source: pexels

ऐसे में आइए जानते हैं कि पाकिस्तान का नामकरण किसने किया था

Image Source: pexels

पाकिस्तान का नामकरण चौधरी रहमत अली ने किया था

Image Source: pexels

चौधरी रहमत अली एक पाकिस्तानी राष्ट्रवादी थे, जो पाकिस्तान राज्य के निर्माण के शुरुआती समर्थकों में से एक थे

Image Source: pexels

चौधरी रहमत अली का जन्म 16 नवंबर 1897 को पंजाब के बलाचौर में हुआ था

Image Source: pexels

चौधरी रहमत अली ने Now Or Never टाइटल से एक बुकलेट तैयार करवाया था, जिसमें पाकिस्तान नाम का जिक्र था

Image Source: pexels

इसमें हिंदुस्तान के करीब तीन करोड़ मुसलमानों के लिए अलग देश PAKSTAN बनाने की मांग की गई थी

Image Source: pexels

इसमें रहमत अली ने बताया कि P का मतलब पंजाब, A से अफगान , K से कश्मीर, S से सिंध और Tan से बलूचिस्तान जैसे इलाके इस देश का हिस्सा होंगे

Image Source: pexels

जिसमें सबसे पहले PAKSTAN नाम सामने आया, बाद में मुस्लिम लीग के नेता जिन्ना और अल्लामा इकबाल ने इस नाम को अपनाया और इसे बदलकर पाकिस्तान कर दिया

Image Source: pexels