मानसून से पहले इस मौसम में बंगाल की खाड़ी में यह पहला चक्रवात है

हिंद महासागर क्षेत्र में इस चक्रवात का नाम रेमल रखा गया है

रेमल तूफान का नाम अरबी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब रेत होता है

इस रेमल तूफान का नाम ओमान ने रखा है

तूफानों के नामकरण के लिए प्रमुख संस्था वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन WMO है

जो संयुक्त राष्ट्र की एक संस्था है

इस पैनल ने उत्तर हिंद महासागर क्षेत्र में तूफानों के नाम रखने का फैसला किया है

तूफानों के नाम रखते समय इस पैनल ने कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं

जैसे कि नाम राजनीति और राजनीतिक, धार्मिक, संस्कृतियों से  जुड़ा होना नहीं चाहिए

इसी तरह तूफानों के नाम रखने के लिए और भी दिशा-निर्देश होते हैं.