कौन हैं प्रेमानंद महाराज ? जानिए लीजिए उनके बारे में सबकुछ

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: Instagram/satsang_vachan01

प्रेमानंद जी महाराज का पूरा नाम प्रेमानंद गोविंद शरण है

Image Source: Instagram/premanandmaharaj18

इनका जन्म 30 मार्च 1969 को उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक गांव अखरी में हुआ था

Image Source: Instagram/bhajanmarg.official

इनकी माता का नाम रामा देवी और पिता का नाम शम्बू पांडे था

Image Source: Instagram/positive_motivator1

इन्होंने मात्र 13 वर्ष की आयु में अपना घर छोड़ कर संन्यासी बनने का निश्चय किया

Image Source: Instagram/bhaktipath.01

शुरुआती दिनों में वे वाराणसी में गंगा नदी के किनारे ध्यान साधना करते थे

Image Source: Instagram/Krishna_liger_

प्रेमानंद महाराज ने 8 वीं तक शिक्षा कानपुर के नरवाल ब्लॉक में स्थित भास्कर इंटर कॉलेज से की

Image Source: Instagram/aaradhya.shree_

सन्यास ग्रहण करने के बाद उन्हें आनंदस्वरूप ब्रह्मचारी के नाम से जाना गया और बाद में उन्हें स्वामी आनंदाश्रमनाम मिला

Image Source: Instagram/samvadh_

बाद में वृंदावन आने पर उन्होंने रासलीला देखी और राधा वल्लभ सम्प्रदाय में दीक्षा ली

Image Source: Instagram/premanandmaharajofficial

उन्हें शरणागति मंत्र मिला और बड़े गुरुजी हित गौरांगी शरण जी महाराज से निज मंत्र तथा नित्य विहार रस की दीक्षा प्राप्त हुई

Image Source: Instagram/premanandmaharajofficial

वर्ष 2016 में प्रेमानंद जी महाराज ने वृंदावन में श्री हित राधा केली कुंज ट्रस्ट की स्थापना की

Image Source: Instagram/premanandmaharajofficial