किसने उड़ाया था दुनिया का पहला प्लेन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

दुनिया भर में आज कल कई प्रकार के प्लेन माैजूद है

Image Source: pexels

वहीं प्लेन लोगों की लंबी दूरी की यात्राओं को आसान बना देता है

Image Source: pexels

लेकिन हाल ही में प्लेन को लेकर कई घटनाएं भी सामने आई है

Image Source: pexels

ऐसे में चलिए आज आपको बताते हैं कि दुनिया का पहला प्लेन किसने उड़ाया था

Image Source: pexels

अब तक यहीं माना जाता है कि प्लेन का आविष्कार ऑरविल और विलबर राइट नामक दो भाइयों ने किया था

Image Source: pexels

वहीं प्लेन में पहली उड़ान भी इन्हीं दो भाइयों ने पूरी की थी

Image Source: pexels

हालांकि इनके प्लेन उड़ाने के दावाें पर कई सवाल भी उठे हैं

Image Source: pexels

एक हस्तलिखित पांडुलिपि के अनुसार 1895 में मुंबई के एक ड्राइंग टीचर ने एक प्लेन को पहली बार हवा में उड़ाया था

Image Source: pexels

हस्तलिखित पांडुलिपि के अनुसार शिवकर तलपड़े ने ऑरविल और विलबर भाइयों से 8 साल पहले दुनिया का सबसे पहला प्लेन उड़ाया था

Image Source: pexels