आप कभी न कभी दिल्ली का लोटस टेंपल देखा होगा

कभी आप ने सोचा है कि इसे किसने बनवाया?

लोटस टेंपल को साल 1986 में बनाया गया था

लोटस टेंपल को ईरानी आर्किटेक्ट फरीबर्ज सहबा ने बनवाया  था

उस समय इसे बनाने में 10 मिलियन डॉलर का खर्च आया था

यह भारत का 20वां सबसे अमीर मंदिर बताया जाता है

लोटस टेंपल में   एक साथ 2500  लोग प्रार्थना कर सकते हैं

लोटस टेंपल न हिंदू ,जैन ,बौद्ध ना ही यहूदियों या ईसाइयों का मंदिर हैं

बल्कि यह बहाई धर्म का मंदिर है

इस मंदिर में सभी धर्म के लोगों को जाने की इजाजत है