हरिद्वार में किसने बनवाया था बाबरी भवन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABPLIVEAI

हरिद्वार में आपको कई भवनों के ऐसे नाम मिलेंगे, जिन्हें देखकर आप चौंक जाएंगे

Image Source: ABPLIVEAI

इन्हीं में से एक भवन का नाम बाबरी भवन है जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचता है

Image Source: ABPLIVEAI

चलिए आपको बताते हैं कि हरिद्वार में किसने बनवाया था बाबरी भवन

Image Source: ABPLIVEAI

इस भवन का निर्माण बाबर या किसी दूसरे मुगल बादशाह ने नहीं करवाया था

Image Source: ABPLIVEAI

इस भवन का निर्माण सेठ लाल सोम प्रकाश मित्तल ने करवाया था

Image Source: ABPLIVEAI

उन्होंने इस भवन का निर्माण अपने बाबरी गांव के नाम पर करवाया था जो मुजफ्फरनगर जिले में है

Image Source: ABPLIVEAI

बता दें कि वैश्य समाज में बाबरी गोत्र होता है जो बाबरी गांव के अलावा राजस्थान में भी रहते हैं

Image Source: ABPLIVEAI

यह भवन हरकी पैड़ी जब आप सुभाष घाट होते हुए जाते हैं तो बाईं तरफ पड़ता है

Image Source: ABPLIVEAI

हरिद्वार में पाकिस्तान के कई शहरों के नाम पर बनी धर्मशालाएं भी मौजूद हैं

Image Source: ABPLIVEAI