अभी कौन हैं शिवाजी महाराज के वंशज?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pti

मुगलों और मराठाओं को लेकर इस समय देशभर में बवाल सा देखने को मिल रहा है

Image Source: pti

औरंगजेब ने मराठाओं के साथ जो क्रूरता किया लोग उससे उसकी कब्र उखाड़ कर फेंकने की बात कर रहे हैं

Image Source: abpliveai

लेकिन आज हम आपको बताते हैं छत्रपति शिवाजी महाराज के वंश का अभी कौन है

Image Source: pti

उदयनराजे भोसले छत्रपति शिवाजी महाराज की 13वीं पीढ़ी हैं वे सांसद भी हैं

Image Source: pti

लोगों के बीच उदयनराजे भोसले को आज भी सम्मान मिलता है लोग उन्हें राजा उदयन कहते हैं

Image Source: pti

उदयनराजे भोसले के बारे में कहा जाता है कि वे जनता के बीच वोट मांगने नहीं जाते बल्कि जनता खुद उनको चुनती है

Image Source: @Chh_Udayanraje

गाड़ियों के शौकीन उदयनराजे भोसले के पास लग्जरी कारों और बाइक्स का एक बड़ा कलेक्शन है

Image Source: @Chh_Udayanraje

उदयनराजे पहले NCPमें थे लेकिन बाद में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए

Image Source: social media

उनको महाराष्ट्र में खासकर मराठाओं के बीच एक लोकप्रिय चेहरा माना जाता है

Image Source: @Chh_Udayanraje