मुस्लिम समाज कई पंथों में बटा हुआ है

आमतौर पर मुस्लिम समाज के सुन्नी और शिया दो समुदाय हैं

लेकिन दोनों समुदाय भी अलग-अलग भागों में बटे हैं

जिसमें से एक भाग हनफी मुसलमानों का है

इस समुदाय के लोग इमाम अबू हनीफा को मानते हैं

इसलिए उन्हें हनफी कहा जाता है

ये सुन्नी मुस्लिमों का ही एक समूह है

जो दो भागों में बटा हुआ है

जिसमें से पहला देवबंदी है

इसके साथ दूसरा बरेलवी है.