दुनिया में पहले लाइटर बनाया गया था या माचिस?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

लाइटर हो या फिर माचिस दोनों ही चीजों का यूज हमारी डेली लाइफ में काफी होता है

Image Source: pexels

इन दोनों का ही यूज किचन के काम से लेकर दूसरे कई कामों तक के लिए किया जाता है

Image Source: pexels

ऐसे में कई बार लोगों के मन मे ये सवाल भी रहता है कि आखिर माचिस या लाइटर दोनों में से पहले क्या काम आया था

Image Source: pexels

चलिए आज हम आपको बताते है कि दुनिया में पहले लाइटर या माचिस क्या बनाया गया था

Image Source: pexels

दुनिया में पहले लाइटर बनाया गया था, रिपोर्ट्स के मुताबिक लाइटर का आविष्कार माचिस से पहले हुआ था

Image Source: pexels

लाइटर को हाइड्रोजन गैस बनाने के लिए एक रासायनिक प्रक्रिया का यूज किया गया, जिसे एक चिंगारी से जलाया जाता था

Image Source: pexels

लाइटर का आविष्कार 1823 में हुआ था, वहीं माचिस का आविष्कार 1827 में हुआ था

Image Source: freepik

लाइटर का आविष्कार 1823 में जोहान वोल्फगैंग डोबेराइनर नामक एक जर्मन केमिस्ट ने किया था

Image Source: freepik

वहीं माचिस का आविष्कार 1827 में ब्रिटेन के वैज्ञानिक जॉन वॉकर नाम के एक व्यक्ति ने किया था

Image Source: pexels