गर्मी के मौसम जंगलों में आग लगना सामान्य घटना है

हर साल ज्यादातर उत्तराखंड के जंगलों में ही आग लगती है

आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे

इसकी बड़ी वजह चीड़ के पेड़ का होना है

उत्तराखंड के जंगलों में चीड़ के पेड़ बहुत ज्यादा है

अंग्रेजों ने इन्हें तारकोल बनाने के लिए लगाया था

चीड़ के पेड़ में लीसा नामक एक तरल पदार्थ निकलता है

इनकी पत्तियों में भी तेल का अंश बहुत ज्यादा होता है

इन्हें स्थानीय भाषा में पीरूल बोलते हैं

पत्तियों में तेल होने से ये पेड़ तेजी से आग पकड़ता है और भयावह तरीके जलता है

Thanks for Reading. UP NEXT

फ्रिज और दीवार के बीच क्यों रखना चाहिए गैप?

View next story