मेट्रो में सफर के दौरान भूलकर भी न करें ये काम

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

मेट्रो आज ज्यादातर लोगों की लाइफ लाइन बन चुकी है

Image Source: PEXELS

हर दिन करीब कई लाख लोग मेट्रो से सफर करते हैं, वहीं दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क भारत में सबसे बड़ा है

Image Source: PEXELS

यह 10 लाइनों का नेटवर्क पूरे एनसीआर को कवर करता है,ऑफिस जाना हो, मार्केट या कॉलेज, मेट्रो हर किसी के लिए भरोसेमंद जरिया है

Image Source: PEXELS

‌वहीं मेट्रो में सफर के लिए कई तरह के ​नियम भी बनाए गए हैं, जिनको न मानने पर जुर्माना लगाया जा सकता है

Image Source: PEXELS

ऐसे में चलिए जानते हैं कि मेट्रो में सफर के दौरान भूलकर भी क्या काम न करें

Image Source: PEXELS

मेट्रो में सफर के दौरान भूलकर भी मेट्रो के गेट को जबरदस्ती न रोकें, जानबूझकर गेट को रोकने पर जुर्माना लग सकता है

Image Source: PEXELS

​इसके अलावा मेट्रो में सफर के दौरान पुरुष भूलकर भी ‌‌‌ वूमेन कोच में न बैठे, महिला कोच सिर्फ महिलाओं के लिए होता है

Image Source: PEXELS

मेट्रो में सफर के दौरान भूलकर भी बिना टिकट या कार्ड के यात्रा न करें

Image Source: PEXELS

मेट्रो कर्मचारियों यानी स्टाफ से बहस या बदतमीजी भूलकर भी न करें, ऐसा करने पर भी जुर्माना लग सकता है

Image Source: PEXELS

मेट्रो में सफर के दौरान भूलकर भी गंदगी फैलाएं, खाना-पीना न खाएं और फर्श पर न बैठें

Image Source: PEXELS