किस प्लेन में होते हैं चार इंजन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

प्लेन में एक या दो इंजन के बारे में ज्यादातर सभी को पता होता है लेकिन बता दें कि कुछ खास बड़े प्लेन में चार इंजन लगे होते हैं

Image Source: pexels

इन इंजन की मदद से प्लेन ज्यादा वजन उठा सकते हैं

Image Source: pexels

इसके अलावा चार इंजन वाले प्लेन लंबी दूरी की उड़ान भर सकते हैं

Image Source: pexels

ऐसे में चलिए जानते हैं कि किस प्लेन में चार इंजन होते हैं

Image Source: pexels

एयरबस A380-800 प्लेन में चार इंजन होते हैं और यह दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान है

Image Source: pexels

यह एक डबल-डेकर प्लेन, जिसमें यात्रा के लिए हर सुविधा होती है और ये 850 यात्रियों तक को ले जा सकता है

Image Source: pexels

एयरबस A380-800 को अमीरात, सिंगापुर एयरलाइंस, लुफ्थांसा जैसी बड़ी एयरलाइंस उड़ाती हैं

Image Source: pexels

इसके अलावा बोइंग 747-8 में भी चार इंजन लगे होते हैं, यह बोइंग कंपनी का एक बड़ा विमान है

Image Source: pexels

बोइंग 747-8 भी एक बड़ा यात्री विमान है, जो लंबी दूरी की यात्रा के लिए बनाया गया है

Image Source: pexels

वहीं एयरबस A340-600 भी एक लंबी दूरी तक उड़ने वाला विमान है और इसमें भी चार इंजन होते हैं, इसमें 350 से 475 तक यात्री बैठ सकते हैं

Image Source: pexels