हमारे शरीर में हमेशा खून दौड़ता रहता है

खून एक वयस्क के वजन का लगभग 10 फीसदी होता है

खून शरीर में ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचाने का काम करता है

शरीर एक हिस्से में खून नहीं बहता है

हमारे शरीर में कॉर्निया में कोई खून नहीं पहुंचता है

कॉर्निया आंखों के ऊपर एक परत होती है

कॉर्निया में कोई ब्लड वेस्ल्स नहीं होती है

हालांकि, इसमें एक नसों का जाल होता है

कॉर्निया को पोषण देने वाले फल्यूड वहीं मौजूद होते हैं

कॉर्निया पर चोट लगने या कोई परेशानी होने से रोशनी प्रभावित होती है