भारत एक ऐसा देश है जहां अलग अलग जाति और धर्म के लोग रहते हैं

धर्मों की बात करें तो मुस्लिम समुदाय में भी कई जाति समूह हैं

इनमें से एक जाति अशराफ भी है

जिन्हे उच्च वर्ग का माना जाता है

अशराफ में सैयद, शेख और पठान आते हैं

इनके साथ ही मिर्जा और मुगल भी आते हैं

इनकी तुलना हिंदू धर्म के उच्च समुदाय से की जाती है

भारतीय मुसलमान तीन जाति में बंटा हुआ है

जिसके अंदर अलग-अलग जातियां शामिल हैं

इन तीन जातियों में से पहले नंबर पर अशराफ आते हैं.