किस मुगल बादशाह को कहा जाता था आलमगीर और क्यों?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: abpliveai

मुगल बादशाहों को लेकर इस समय देश के अलग अलग हिस्सों में विरोध देखने को मिल रहा है

Image Source: abpliveai

चलिए आपको बताते हैं कि किस मुगल बादशाह को कहा जाता था आलमगीर और क्यों

Image Source: abpliveai

मुगल बादशाह औरंगजेब को आलमगीर की उपाधि दी गई थी

Image Source: abpliveai

आलमगीर फारसी भाषा का शब्द है इसका मतलब होता है संसार जीतने वाला

Image Source: abpliveai

जब औरंगजेब 1658 में मुगल साम्राज्य का बादशाह बना तो उसने अपने लिए आलमगीर की उपाधि धारण की

Image Source: abpliveai

उसने अपने शासन के दौरान मुगल साम्राज्य का विस्तार दक्षिण भारत तक कर दिया

Image Source: abpliveai

औरंगजेब के शासन के दौरान मुगल साम्राज्य अपने चरम पर था और उसके बाद अपने पतन पर

Image Source: abpliveai

औरंगजेब ने अपने शासन के दौरान मराठों, राजपूतों और सिखों के खिलाफ कई युद्ध लड़े

Image Source: abpliveai

उसने अपने शासन के दौरान कठोर इस्लामी नीतियां लागू कीं और कई मंदिरों को तोड़ा

Image Source: abpliveai