दुनिया में कई देश हैं, हर देश में रोजाना कुछ न कुछ होता रहता है

इन देशों में कुछ क्राइम के मामले आगे है तो कहीं जीरो क्राइम पाया जाता है

जानिए दुनिया के ऐसे देश के बारे में जो अशांति के मामले में सबसे आगे है

दुनिया का सबसे अशांत देश अफगानिस्तान को माना गया है

हर साल एक ग्लोबल पीस इंडेक्स रैंकिंग जारी की जाती है

जिसके अनुसार अफगानिस्तान शांति के मामले में अंतिम स्थान पर है

अफगानिस्तान लगातार पांचवीं बार अंतिम स्थान की जगह ले रहा है

यहां हर रोज हत्याएं होती है, हर दिन क्राइम जरूर होता है

अफगानिस्तान में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते रोजाना 167 बच्चों की मौत होती है

इस लिस्ट में टॉप करने वाली कंट्री आइसलैंड है जिसे सबसे शांत देश माना गया है