दुनिया में एक से एक कई खूबसूरत इमारतें मौजूद हैं

इन इमारतों की कीमत  करोड़ व अरबों रुपए है

ऐसे में जानते है दुनिया की सबसे महंगी इमारत के बारे में

पहले नंबर पर सऊदी अरब के मक्का में मौजूद मस्जिद अल-हरम है

ये दुनिया की सबसे महंगी इमारत बताई जाती है

स्टैटिस्टा के मुताबिक इसकी कीमत  7092 अरब रुपए से ज्यादा है

मक्का में ही स्थित अब्राज अल बेयत टावर्स दूसरी सबसे महंगी इमारत बताई जाती है

इन टावर्स की कीमत 1134.72 अरब रुपए बताया जाता हैं

तीसरी सबसे महंगी इमारत सिंगापुर में मौजूद मरीन बे सैंड्स बताई जाती है

हालांकि इसकी कीमत 425.52 अरब रुपये बताई जाती हैं