भारत का सबसे बेईमान शहर कौन-सा है? साल 2016-17 में देश के सबसे ईमानदार शहरों की लिस्ट जारी हुई थी इसके आधार पर आज हम आपको बताते हैं कि देश का सबसे बेईमान शहर कौन सा है इस लिस्ट में सबसे ईमानदार शहर मुंबई को माना गया है मुंबई को 10 में से 8 नम्बर मिले हैं, इसके बाद हैदराबाद का नम्बर आता है हैदराबाद को भी मुंबई जैसे 10 में से 8 नम्बर मिले हैं वहीं, इस लिस्ट में सबसे निचले पायदान पर जयपुर और देहरादून का नाम है इन दोनों शहरों को 10 में से सिर्फ 2 नम्बर दिए गए थे इस लिस्ट को ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की तरफ से जारी किया गया था यह एक गैर सरकारी संस्था है जो कि भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करती है