चीन की सबसे बड़ी मस्जिद कौन सी है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

चीन से लगातार मुस्लिमों पर अत्याचार की खबरें निकल कर आती रहती हैं

Image Source: PEXELS

चलिए आपको बताते हैं कि चीन की सबसे बड़ी मस्जिद कौन सी है

Image Source: PEXELS

चीन की मस्जिदों में वहां की सरकार अपने हिसाब से बदलाव कर रही है

Image Source: PEXELS

शादियान में स्थित ग्रैंड मस्जिद चीन की सबसे बड़ी मस्जिद मानी जाती है

Image Source: PEXELS

इसमें बदलाव से पहले यह मस्जिद 21,000 वर्ग मीटर में फैली हुई थी

Image Source: PEXELS

हालांकि, बाद में चीनी सरकार ने इस मस्जिद को अपने हिसाब से डिजाइन करवाया

Image Source: PEXELS

​चीन में हाल के वर्षों में मस्जिदों के स्वरूप और संरचना में महत्वपूर्ण बदलाव देखे गए हैं

Image Source: PEXELS

मस्जिदों की पारंपरिक अरबी वास्तुकला को हटाकर उन्हें चीनी शैली में ढालने का प्रयास किया जा रहा है

Image Source: PEXELS

कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि चीन में मस्जिदों की संख्या में तेजी से कमी आई है

Image Source: PEXELS