तांबा और पीतल दोनों ही एक प्रकार के धातु होते हैं

दोनों को अचानक से अलग कर पाना मुश्किल है

दोनों का रंग एक हद तक मिलता-जुलता होता है

लेकिन इन धातु की विशेषता इन्हें अलग बनाती है

इसलिए ही तांबा पीतल से महंगा होता है

पीतल का वजन तांबे के वजन से हल्का होता है

तांबे में जंग लगने की संभावना कम होती है

वहीं तांबे के इस्तेमाल से किसी भी पार्ट की कीमत बढ़ जाती है

तांबे को किसी भी आकार में ढालना आसान होता है

तांबा एक प्रकार का   बहुमुखी धातु है