व्हिस्की या वोदका, किसमें ज्यादा होता है अल्कोहल

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

व्हिस्की और वोदका दुनिया की दो सबसे लोकप्रिय अल्कोहलिक ड्रिंक्स हैं

Image Source: pexels

दोनों की अपनी-अपनी पहचान, स्वाद और बनाने का तरीका अलग होता है

Image Source: pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं किसमें कितना अल्कोहल होता है

Image Source: pexels

सामान्य तौर पर वोदका में 40% से 50% तक अल्कोहल होता है, जबकि व्हिस्की में लगभग 35% से 45% तक

Image Source: pexels

वोदका को कई बार डिस्टिल किया जाता है, जिससे यह अधिक शुद्ध और स्ट्रॉन्ग बनती है

Image Source: pexels

वहीं व्हिस्की को लकड़ी के बैरल में सालों तक रखा जाता है, जिससे इसका अल्कोहल थोड़ा गहरा होता है

Image Source: pexels

साथ ही व्हिस्की का स्वाद स्मोकी और वुडी होता है, जबकि वोदका का स्वाद लगभग न्यूट्रल और स्मूद होता है

Image Source: pexels

इसके अलावा कुछ वोदका जैसे “Absolut 100” या “Spirytus” में 50% से 95% तक अल्कोहल पाया जाता है

Image Source: pexels

वोदका में कैलोरी थोड़ी कम होती है, जबकि व्हिस्की में फ्लेवरिंग और एजिंग के कारण कैलोरी अधिक होती है

Image Source: pexels