दुनिया में टेक्नोलॉजी बहुत आगे निकल चुकी है

अब इंसानी दिमाग की तरह लिविंग कंप्‍यूटर बन चुके हैं

स्वीडन के साइंटिस्ट्स ने कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है

उन्होंने दुनिया का पहला लिविंग कंप्यूटर बना दिया है

यह कंप्यूटर 16 ऑर्गनॉइड से बना है

ये ऑर्गनॉइड लैब में बनाए गए या रखे गए दिमाग की कोशिकाओं के गुच्छे होते हैं

ये बिल्कुल नॉर्मल कंप्यूटर चिप की तरह ही काम करते हैं

ऑर्गनॉइड हमारे दिमाग की तरह अपने न्यूरॉन्स से सिग्नल भेजते हैं

ऑर्गनॉइड बहुत कम पावर का इस्तेमाल करते हैं

ये ज्यादा स्पीड और मेमोरी के साथ सिर्फ 10 से 20 वॉट बिजली यूज करते हैं