दुनिया के किस देश के पास हैं सबसे ज्यादा सबमरीन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

सबमरीन किसी भी देश की समुद्री ताकत का जरूरी हिस्सा होती हैं

Image Source: pixabay

ये समुद्र में दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखती हैं और जरूरत पड़ने पर हमला भी कर सकती हैं

Image Source: pixabay

इससे सीमाओं की सुरक्षा, जासूसी मिशन, और दुश्मन पर हमला किया जाता है

Image Source: pixabay

दुनिया के ज्यादातर ताकतवर देश अपनी सबमरीन शक्ति को बढ़ाने में लगे हुए हैं

Image Source: pixabay

ऐसे में आइए जानते हैं कि दुनिया के किस देश के पास सबसे ज्यादा सबमरीन हैं

Image Source: pixabay

दुनिया में सबसे ज्यादा सबमरीन अमेरिका के पास हैं

Image Source: pixabay

अमेरिका के पास 70 परमाणु-संचालित सबमरीन हैं, जिनमें ओहियो क्लास शामिल है

Image Source: pixabay

अमेरिका के बाद रूस के पास सबसे ज्यादा सबमरीन हैं, रूस की नौसेना में 63 सबमरीन हैं

Image Source: pixabay

रूसे के पास 16 परमाणु चालित बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन शामिल है

Image Source: pixabay

वहीं दुनिया में सबसे ज्यादा सबमरीन वाले देशों में चीन तीसरे नंबर पर है, चीन के पास 61 सबमरीन हैं

Image Source: pixabay