पीने का साफ पानी दिन पर दिन खत्म होता जा रहा है

दुनिया में सिर्फ 2.5% हिस्सा पानी ही पीने लायक है

जानिए किन देशों में मिलता है सबसे ज्यादा पीने का पानी

दुनिया में सबसे ज्यादा पीने का ब्राजील में मिलता है

इस लिस्ट में दूसरा नंबर रूस का है जिसके पास पीने का पानी है

यूनाइटेड स्टेट के पास भी पीने के पानी का बड़ा भंडार है

ताजे पानी की लिस्ट में कनाडा भी शामिल है

अगर साफ पानी की बात करें तो फिनलैंड में सबसे साफ पीने का पानी है

साफ पानी की लिस्ट में भारत 139वें स्थान पर है

भारत में साफ पानी की मात्रा 4% ही है