किस देश के पास सबसे ज्यादा है नैचुरल वॉटर?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

भारत के महानगरों में धीरे धीरे पानी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है

Image Source: freepik

कई देशों में पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए गंदे पानी को छानकर भेजा जा रहा है

Image Source: freepik

चलिए, आपको बताते हैं कि किस देश के पास सबसे ज्यादा है नैचुरल वॉटर

Image Source: freepik

ब्राजील के पास दुनिया में सबसे ज्यादा प्राकृतिक ताजे पानी का संसाधन है

Image Source: freepik

ब्राजील में हजारों झीलें, नदियां और वर्षा आधारित जल स्रोत हैं

Image Source: freepik

ब्राजील में Amazon River Basin स्थित है जो पृथ्वी का सबसे बड़ा नदी तंत्र है

Image Source: freepik

ब्राजील के पास लगभग 8,233 क्यूबिक किलोमीटर ताजे पानी के संसाधन हैं

Image Source: freepik

अगर इसको पूरी दुनिया में नेचुरल वॉटर से तुलना करें तो यह करीब 12 प्रतिशत है

Image Source: freepik

इसके बाद रूस, अमेरिका, कनाडा और चीन का नम्बर आता है

Image Source: freepik