जब भी आप ट्रेन से सफर करते हैं

तो आप ने देखा होगा कि ट्रेन में कई रंग के डिब्बे लगे होते हैं

ट्रेन में नीले रंग के डिब्बे सबसे ज्यादा कॉमन होते हैं

इन कोच को मेल एक्सप्रेस या सुपरफास्ट ट्रेनों में इस्तेमाल किया जाता है

इस ट्रेन की रफ्तार 70 से 140 KM प्रति घंटा होती है

लाल रंग के डिब्बे खास होते हैं, जिन्हें साल 2000 में जर्मनी से लाया गया था

इस कोच को हॉफमेन बुश कहते हैं और इसकी स्पीड 160 से 200 किमी प्रति घंटा होती है

ये डिब्बे ज्यादातर राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों में लगते हैं

हरे रंग के डिब्बे का इस्तेमाल गरीब रथ में किया जाता है

भूरे रंग के डिब्बे का इस्तेमाल मीटर गेज ट्रेनों में किया जाता है.