सबसे पहले डूबेगा दुनिया का ये शहर

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

दुनिया में बढ़ते समुद्र के स्तर के कारण कई शहर डूबने के खतरे में हैं

Image Source: PEXELS

ऐसे में आइए जानते हैं कि दुनिया का कौन सा शहर सबसे पहले डूबेगा

Image Source: PEXELS

माना जाता है कि दुनिया का सबसे निचला देश मालदीव सबसे पहले डूब सकता है

Image Source: PEXELS

इस देश की औसत भूमि ऊंचाई लगभग 1.5 मीटर है, ऐसे में बढ़ते जलस्तर से इसके 1,200 द्वीप डूब सकते हैं

Image Source: PEXELS

इसके अलावा इटली का वेनिस शहर, जिसे अक्सर फ्लोटिंग सिटी कहते हैं, जो पानी के बीच में बना हुआ है

Image Source: PEXELS

वैज्ञानिकों के अनुसार, यह शहर तेजी से बढ़ते समुद्री जलस्तर के कारण 2030 तक पानी में डूब सकता है

Image Source: PEXELS

वहीं वियतनाम का शहर हो ची मिन्ह सिटी के लिए भी वैज्ञानिकों का मानना है कि 2030 तक यह पानी में डूब सकता है

Image Source: PEXELS

हो ची मिन्ह सिटी दलदली जमीन पर बसा हुआ है, इसके साथ ही समुद्र तल से इसकी ऊंचाई भी ज्यादा नहीं है

Image Source: PEXELS

प्रशांत महासागर में हवाई और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक खूबसूरत पोलिनेशियाई द्वीपीय देश ट्यूवाला भी वैज्ञानिकों के अनुसार जल्द ही डूब सकता हैं

Image Source: PEXELS

यह देश 9 छोटे-छोटे द्वीपों से मिलकर बना है, जहां करीब 11 हजार लोग रहते हैं

Image Source: PEXELS