भारत एक ऐसा देश है जहां अलग अलग जाति और धर्म के लोग रहते हैं

धर्मों की बात करें तो मुस्लिम समुदाय में भी कई जाति समूह हैं

इनमें से एक जाति अजलाफ भी है

जिन्हे मध्यम वर्ग का माना जाता है

अजलाफ में अंसारी, मंसूरी और राइन आते हैं

इनके साथ ही कुरैशी   जैसी कई जातियां शामिल हैं

अंसारी मुख्य रूप से कपड़ा बुनाई के पेशे से जुड़े होते हैं

इनमे कुरैशी जो मीट का व्यापार करते हैं

इनकी तुलना हिंदू धर्म के मध्यम समुदाय से की जाती है

हिंदुओं में उनकी तुलना यादव, कोइरी,कुर्मी जैसी जातियों से की जा सकती है.