ऑरेंज पहले आया या 'संतरा'? ये है रंग और फल की दिलचस्प कहानी

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: pexels

ऑरेंज और संतरे शब्द का इस्तेमाल अक्सर हम फल के लिए करते हैं

Image Source: pexels

वहीं ऑरेंज शब्द को रंग के लिए भी बोलते हैं

Image Source: pexels

चलिए आज जानते हैं कि ऑरेंज पहले आया या संतरा

Image Source: pexels

दरअसल ऑरेंज शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले फल के लिए किया गया था

Image Source: pexels

लेकिन इस शब्द को संस्कृत में नारंग के नाम से जानते हैं

Image Source: pexels

अंग्रेज़ी में यह शब्द 13वीं सदी में pume orenge के रूप में आया,तब भी इसका मतलब सिर्फ़ फल था

Image Source: pexels

रंग के लिए ऑरेंज शब्द का पहला रिकॉर्ड 16वीं सदी में मिलता है

Image Source: pexels

जब लोगों ने संतरे जैसे रंग को पहचानने के लिए उसी नाम का इस्तेमाल करना शुरू किया

Image Source: pexels

उससे पहले अंग्रेज़ी में इस रंग को geolurēad कहा जाता था,जिसका मतलब होता है पीला-लाल

Image Source: pexels