अंतिम संस्कार के समय डेड बॉडी में आग लगाई जाती है

आग लगाने से मृत शरीर जलकर राख हो जाता है

जिससे शरीर की सारी हड्डियां भी जलकर राख बन जाती है

पर क्या कोई ऐसी हड्डी या अंग ऐसा है जो नहीं जलता?

जलाते वक्त शरीर का ललाट सबसे पहले जल जाता है

इसके कुछ समय बाद पूरी स्किन जल जाती है और शरीर की हड्डियां दिखने लगती है

पूरे शरीर को जलने में लगभग 2-3 घंटे का समय लगता है

इसके बावजूद शरीर का एक हिस्सा नहीं जलता

यह कुछ और नहीं बल्कि दांत होते हैं

अंतिम संस्कार में डेड बॉडी के दांतों में बिल्कुल आग नहीं लगती