दुनिया में किस जानवर के पास होते हैं सबसे ज्यादा दांत?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

दुनिया में सबसे ज्यादा दांत रेनबो स्लग के पास होता है जिसकी संख्या 7,50,000 तक होती है

Image Source: freepik

इनके 7,50,000 रैडुला दांत इनको समुद्र की सतह से शैवाल और बैक्टीरिया को खुरचकर खाने में मदद करता है

Image Source: freepik

दूसरे नम्बर पर सबसे ज्यादा दांतों के मामले में Great White Shark का नाम आता है

Image Source: freepik

रिपोर्ट्स के अनुसार, Great White Shark के 30,000 दांत होते हैं

Image Source: freepik

इसके बाद Channel Catfish का नाम आता है इनके मुंह और गले में हजारों दांत होते हैं

Image Source: freepik

Bottlenose Dolphin के पास भी 250 के आसपास दांत होते हैं

Image Source: freepik

Saltwater Crocodile के पास भी लगभग 80 दांत होते हैं

Image Source: freepik

Little Brown Bat के पास 38 नुकीले दांत होते हैं जो इनको कीडों को पकड़ने में मदद करते हैं

Image Source: freepik

इसके अलावा भी कई जानवर हैं जिनके पास अलग अलग तरह के कई दांत पाए जाते हैं

Image Source: freepik