जल जीवन का आधार होता है

जल के बिना इंसान या जानवर किसी का भी अस्तित्व नहीं रहता

एक जानवर ऐसा होता है जो बिना पानी के जीवन भर रह सकता है

ये जानवर कंगारू चूहा के नाम से जाना जाता है

चूहे की ये प्रजाति उत्तरी अमेरिका के रेगिस्तान में पाई जाती है

कहा जाता है अगर ये गलती से पानी पीले तो इसकी तुरंत मौत हो जाती है

ये दुनिया का अकेला जंतु है जो पानी के बिना जीवन गुजार सकता है

इसकी टांगे और पूंछ कंगारुओं से मिलती जुलती है

ये एक सेकंड में 6 मीटर की दूरी पार कर लेता है

इसके शरीर में भारी मात्रा में पानी मौजूद होता है.