अमीर खुसरो एक मशहूर कवि, शायर और गायक थे

इनका पूरा नाम अबुल हसन यमीनुद्दीन अमीर खुसरो है

कहां हुआ था अमीर खुसरो का जन्म?

खुसरो का जन्म साल 1253 में पटियाली कस्बा, कासगंज में हुआ था

कांसगंज आज के उत्तर प्रदेश का एक जिला है

पटियाली शहर गंगा किनारे स्थित है

अमीर खुसरो के पिता तुर्की मूल के थे और मां भारतीय थी

अमीर खुसरो पहले मुस्लिम कवि थे जिन्होंने हिंदी के शब्दों का इस्तेमाल किया था

अमीर खुसरो को 'तोता-ए- हिंद' भी कहा जाता है

इनकी मृत्यु साल 1325 को दिल्ली में हुई थी