दुनिया में हर जगह एक चीज कॉमन है

अगर आप वोट डालते है तो स्याही जरूर लगाई जाती है

भारत में जब चुनाव होते हैं तो भी अंगुली पर स्याही लगाई जाती है

जब कोई पोलिंग बूथ पर वोट डालने जाता है

उसके बाएं हाथ की उंगली पर स्याही से मार्क किया जाता है

पाकिस्तान में भी वोट डालने के बाद हाथों पर निशान लगाया जाता है

लेकिन पाकिस्तान का तरीका भारत के तरीके से अलग होता है

हालांकि पाकिस्तान में स्याही नाखून पर नहीं लगाया जाता

बल्कि बाएं हाथ की उंगली के बजाय उनके अंगूठे की त्वचा यानी स्किन पर लगाया जाता है

उसे इलेक्शन इंक और इंडेलिबल इंक कहा जाता है जो 72 घंटे तक नहीं मिटाई जा सकती है